इस पाठ में अंतरक्षि यान अजनबी बनकर आता है। ‘अजनबी’ शब्द पर सोचो। इंसान भी कई बार अजनबी माना जाता है और कोई जगह या शहर भी। क्या तुम्हारी मुलाकात ऐसे किसी अजनबी से हुई है? नए स्कूल का पहला अनुभव कैसा था? क्या उसे भी अजनबी कहोगे? अगर हाँ तो ‘अजनबीपन’ दूर कैसे हुआ? इस पर सोचकर कुछ लिखो।
‘अजनबी’ कुछ भी हो सकता है फिर चाहे स्कूल के पहले दिन में अनजान लोगों से मिलना हो या फिर ऑफिस का पहला दिन। आप उन लोगों के बारे में कुछ भी जानते नहीं हो, कभी मिले नहीं हो, स्वभाव कैसा होगा ऐसी अनेक बातें मन में तैर रही होती है। हालांकि कुछ वक्त बिताने के बाद अजनबीपन दूर होने लगता है। कुछ महीनों बाद तो ऐसा लगने लगता है कि कभी अजनबी थे ही नहीं।